Breaking News

5 साथियों के मारे जाने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे



 

कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) थाना चौबेपुर क्षेत्र के बिकरु गांव में बीते दिन हुए हत्याकांड के बाद से कानपुर के साथ-साथ प्रदेश व अन्य प्रदेशों के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था । जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन की सैकड़ों टीमें खूंखार अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगाई गई थी और लगभग यूपी के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिन दुगनी रात चौगुनी निगरानी की जा रही थी उसके बावजूद भी खूंखार अपराधी विकास दुबे यूपी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मध्य प्रदेश जा पहुंचा और आखिरकार गुरुवार की सुबह करीबन 7 बजे कालों के काल महाकाल के दर्शन करने उज्जैन के महाकाल मंदिर जा पहुंचा और वहाँ जाकर मंदिर परिषद मैं लगे सिक्योरिटी गार्ड से कथित रूप से बताया मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला ।

 

 

आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने के बाद फरार हुए अपराधी को पकड़ने के लिए  प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा शक्ति दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग की ओर से खूंखार अपराधी व उसके अन्य साथियों  को पकड़ने के लिए सैकड़ों टीम  गठित की गई और इन टीमों की निगरानी प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों को सौंपी गई थी । आपको बता दें कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र के बिकरु गाँव में खूंखार अपराधी विकास दुबे व उसके साथियों के द्वारा 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया गया था । जिसके बाद प्रदेश के समस्त अधिकारियों ने अपने जोरों शोरों से इस अपराधी को पकड़ने का प्रयास लग गए थे और इन अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की गई जिसमें विकास दुबे के पांच साथियों को कथित एनकाउंटर में मार गिराया गया था । बताते चलें कि कानपुर कांड के बाद विकास दुबे के साथी प्रेम प्रकाश पांडे(मामा),अतुल दुबे(चाचेरा भाई),अमर दुबे(सबसे करीबी अपराधी),बउआ दुबे(गुर्गा) व प्रभात मिश्रा(गुर्गा) का कथित एनकाउंटर पुलिस के द्वारा किया गया । जिसके बाद खुद के एनकाउंटर के डर से विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर सिक्योरिटी गार्ड के पास जाकर कथित रूप से बताया मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला । जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने अपने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी तो पूरे डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना तुरंत एजेंसी के द्वारा पुलिस डिपार्टमेंट को दी गई तो पुलिस तुरन्त खूंखार अपराधी को पकड़ने के लिए महाकाल पहुंची और वहाँ विकास दुबे को हिरासत में ले लिया गया । आपको बता दें पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद विकास दुबे ने जनता से चिल्ला चिल्ला कर बोला मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला । विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ट्विटर पर एक ट्वीट कर सरकार से विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किए गए हैं और पूछा गया यह विकास दुबे की गिरफ्तारी है या सिलेंडर, इसी के साथ शहीद सिपाही के परिजनों ने एक बड़ा आरोप लगाया है कि विकास दुबे को एक साजिश के साथ सिलेंडर कराया गया है जिससे उसका एनकाउंटर ना हो सके । विकास दुबे के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत की और विकास दुबे को यूपी पुलिस को सौपने की बात कही जिसके बाद कानपुर से पुलिस की एक टीम उज्जैन के लिए रवाना कर दी गई । मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के बाद खूंखार अपराधी विकास दुबे को यूपी पुलिस को सौप दिया जाएगा। जिसके बाद यूपी पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी |


No comments