डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत
कानपुर : (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में मलिक पेट्रोल पंप के पास एक डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहोंची तो पूछताछ में मृतक का नाम नीतू पुत्र स्व० विश्राम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी उन्नाव थाना माखी ग्राम जसवापुर पता चला । मृतक के बारे में जानकारी करने पर पता चला मृतक नीतू दादा नगर के साइट नंबर 5 में बानी बिस्कुट फैक्ट्री में ठेकेदारी का कार्य करता था जिसका शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने कम्पनी के कर्मचारियों के लिये चाय बनाने के लिये दूध लेने आया था । उसी समय दादा नगर की ओर से चली आ रही डीसीएम नीतू को कुचलते हुऐ निकल गयी हालांकि कुछ ही दूरी पर लोगों ने बाइक से दौड़ाकर डीसीएम को पकड़ लिया । पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है |
No comments