न्यायालय के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ
बलिया :(उत्तर प्रदेश) सहतवार प्रशासन के चेतावनी के बाद भी न्यायालय की गरिमा की धज्जियाँ दबंगों द्वारा उड़ाई जा रही है । जिसकी सूचना मिलते ही रूद्र शक्ति सेना के मीडिया प्रभारी आनंद हिन्दू ने विरोध किया और चबूतरा के आसपास कोई भी दरवाजा एवं खिड़की नही बनाई जाए । आनंद हिन्दू ने बताया कि यह घटना ग्राम-महाधनपुर ,थाना- सहतवार (बलिया) की है जहाँ महेश ठाकुर व गणेश ठाकुर पुत्र स्व0 चतुर्भुज आजाद के द्वारा दिनाँक 04 जुलाई 2020 को गाँधी चबूतरा प्रांगण में दबंगई करते हुए अपना दरवाजा लगाने लगे । जबकि इन्हीं के द्वारा (दिवानी न्यायालय बलिया) के मुकदमा नंo: 67/99 बशिष्ठ बनाम महेश ठाकुर व गणेश ठाकुर के तहत वर्ष 2013 में सुलहनामा इस आशय के साथ किया गया था की गांधी चबूतरा के प्रांगण को हम दोनो पक्षों में से कोई भी कब्जा-दखल नही करेगा व इस सार्वजनिक चबूतरा के रुप में छोड़ा गया था । इस घटना की सूचना रूद्र शक्ति सेना R.S.S मीडिया प्रभारी आनन्द कुमार पाण्डेय ने आवेदन पत्र व सुलहनामा की छायाप्रति के साथ जिला बलिया सहतवार SHO मंटू राम को दि । जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपने दो सिपाहियों को मौके पर भेजा व तुरंत काम बन्द करने को कहा व दोनो पक्षों को थाने पर बुलाया उसके बाद भी दबंगो ने दरवाजा लगाने का कार्य नही रोका व दरवाजा खड़ा करके 19 इंच तक की दीवार लगातार जोड़ते रहे । इस बात की सूचना रूद्र शक्ति सेना R.S.S के मीडिया प्रभारी आनन्द कुमार पाण्डेय ने पुन: थानेदार को दी तो शाम को करीब 6 बजे उप निरीक्षक के के त्रिपाठी मौके पर पहुचे व विवादित स्थल का अवलोकन किया परंतु दबंगो द्वारा कब्जा-दखल करने के ऊद्देश्य से लगाये गये दरवाजे ना लगवाने को व कब्जा ना करने को कोई बात नही की । बताते चले कि बीते दिनों हुए दिवानी न्यायालय के सुलहनामे का दबंगो द्वारा सरेआम उलंघन किया जा रहा है । जिसके लिए आनंद कुमार पाण्डे द्वारा दबंगो के खिलाफ इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए सहतवार थाना SHO को लगातार सूचना दी जा रही है फिर भी थाना प्रभारी द्वारा कोई भी कानूनी करवाई नहीं की जा रही है और इस घटना के बाद समझ नही रहा है की आखिर क्या बात है की कानून के रखवाले प्रशासन भी दबंगों के सामने बेबश व लाचार क्यों दिख रही है इस घटना से ये समझा जाये कि ये दबंग कानुन व संविधान से भी उपर है। थानेदार की ओर से कारवाही नही करने के बाद अब आनंद कुमार पाण्डे ने पुलिस अधिक्षक बलिया से न्याय की आस लगाई है अब देखना या है कि इसके बाद अब दबंगो पे कोई कार्यवाही होती है या नही ।
No comments