दौड़ने के लिए घर से निकले युवक की नहर में डूबने से मौत
कानपुर : थाना कल्याणपुर क्षेत्र के आवास-विकास नहर में एक युवक की डूबने की सूचना पर नहर के पास काफी लोगों का जमावड़ा लग गया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन व परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोग भी पनकी नहर पहुंच गए । युवक के डूबने के चार घंटे तक पुलिस की ओर से युवक को ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की गई तो परिजनों ने हंगामा शुरू किया । तो पुलिस ने बिठूर से कुछ गोताखोरों को बुलाया और युवक की तलाश शुरू कराई तो वहीं गोताखोरों ने अपना कमाल दिखाते हुए 20 से 25 मिनट के अंदर युवक को ढूंढ निकाला।
बताते चलें आवास विकास 3 का रहने वाला अभय गिरी रोजाना सुबह दौड़ने के लिए अपने घर से निकलता था और रोज की तरह शनिवार कि सुबह भी अपने घर से निकला अभय गिरी दौड़ के बाद नहाने के लिए पनकी नहर चला गया नहर में नहाते वक्त थकावट के कारण अचानक बीच नहर में उसने तैरना बंद किया तो वह डूबने लगा । उसको देख अन्य साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर जब तक व अन्य लोगों को दिखना ही बंद हो गया । देखते ही देखते पनकी नहर पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ तो मौके पर कल्याणपुर पुलिस भी पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई । जब तक अन्य साथियों ने घटना की जानकारी अभय के परिजनों को दी तो परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोग भी पनकी नहर पहुंच गए । घटना के 4 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस की ओर से गोताखोरों को नहीं बुलाया गया तो परिजनों ने भी हंगामा करना शुरू किया और पनकी पुल को जाम कर दिया पर कुछ देर बाद पुलिस के समझाने के बाद रास्ता खोल कर परिजन व क्षेत्रीय लोग नहर के किनारे खड़े हो गए । जब तक पुलिस की ओर से बिठूर के रहने वाले रामचंद्र,कल्लू,अंशु,सौरब,दिनेश गोताखोरों को बुलाया तो गोताखोरों ने अपना कमाल दिखाते हुए 20 से 25 मिनट के अंदर युवक को ढूंढ निकाला । हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । वहीं पुलिस ने युवक को बाहर निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल ले गए और घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ को वहां से हटाकर मामले को शांत कराया ।
(सूरज कश्यप/कुलदीप सिंह चौहान)
No comments