Breaking News

महिला की मदद करने को आगे आए रुद्रशक्ति सेना के पदाधिकारी



 

 

दिल्ली : थाना कल्याणपुरी के विनोद नगर में एक महिला को उसके पति व ससुराली जानो द्वारा प्रताड़ित  किया जा रहा  जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा थाना कल्यानपुरी में की गई तो पीड़ित की तहरीर पर पति व ससुराल जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया पर अभी तक उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है ।

 

आपको बताते चलें विनोद नगर की रहने वाली पूजा भाटी ने बताया की उसका पति संजीव भाटी उसको दो साल से प्रताड़ित कर रहा है। पीड़िता पूजा भाटी का कहना है कि दो साल से उनका पति उसके साथ मार पीट करता है और पीड़िता की माने तो उसके पति के किसी महिला से अवैध सम्बन्ध भी है। और पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने पिछले पांच महीने से पीड़िता व उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों का खर्च उठाना भी बंद कर दिया है। जिसके बाद से पीड़िता अपना खर्चा अपने मायके वालों एवं अपनी बहनो से लेकर चला रही है। और पूजा भाटी का कहना है की उसकी सास,ससुर,नंनद सभी उनके पति के कहने से ही चलते हैं । और आये दिन पीड़िता व उसके बच्चों को घर से निकालने की धमकी भी देते रहते है। जिससे परेशान होकर पूजा भाटी ने अपने पति संजीव भाटी के खिलाफ अपने नजदीकी कल्यानपूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । पीड़िता की माने तो कल्यानपुरी थाना प्रभारी ने बहुत ही मुश्किल से पीड़िता का FIR दर्ज किया पर उसके बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही की । जिससे परेशान होकर पीड़िता ने सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संगठन के नारी शक्ति परिवार के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई । अपनी शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता ने अपने मासूम छोटे-छोटे बच्चों के लिए रूद्र शक्ति सेना R.S.S परिवार से न्याय की मांग की इस पर रूद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संगठन के नारी शक्ति परिवार की राष्ट्रीय सदस्य रीना हिन्दू ने अपने नारी शक्ति पूर्वी दिल्ली अध्यक्षता अंजना हिन्दू को पीड़िता की पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करने को कहा और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता की बात सच हुई तो पीड़िता के पति एवं थाने के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा से कड़ा कानूनी करवाई करेगी रूद्र शक्ति सेना R.S.S परिवार ।


No comments