Breaking News

दबंगों के द्वारा कि गई दबंगई का वीडियो सी.सी.टी.वी में हुआ कैद




 

कानपुर : थाना पनकी क्षेत्र में अपराध अपने चरम पर है कई दरोगा आय व स्थानांतरित कर दिए गए परंतु अपराध है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा । आए दिन दबंगों द्वारा पनकी क्षेत्र में किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला और संज्ञान में आया है जहां कुछ दबंगों ने रात्रि का फायदा उठाते हुए दो घरों में जमकर पथराव किया हालांकि एक घर की सी.सी.टी.वी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं ।

 

बताते चलें बीते दिनों रात का फायदा उठाते हुए कुछ दबंगों ने पनकी क्षेत्र में दो घरों में जमकर पथराव किया था जिसमें से एक घर में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे में दबंगों के पथराव करने का वीडियो कैद हो गया । तो वही पीड़िता द्वारा घटना की लिखित शिकायत दी गई । तो वही दूसरे पीड़ित की माने तो उसके घर में सी.सी.टी.वी ना लगा होने के कारण उसके घर पर किये उपद्रव का वीडियो उसके पास उपलब्ध नहीं है हालांकि उसका कहना है सामने के घर में सी.सी.टी.वी लगा हुआ है अगर पुलिस चाहे तो उसका फुटेज चेक करा कर वीडियो उपलब्ध कर सकती है । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के माध्यम से उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया और घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष पनकी से की तो पता चला कि इस मामले में थाना पनकी में 147,352,504,506,427 जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच चल रही है हालांकि दूसरे पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।

 

(सूरज कश्यप के साथ कुलदीप सिंह चौहान)



No comments