Breaking News

ससुराली जनों से परेशान महिला खा रही दर-दर की ठोकर





 

कानपुर : पनकी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल जनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही साथ विवाहिता की माने तो बीते 8 वर्षों से लगातार उसके पति व ससुराली जन मिलकर उस महिला किरन को  शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे हैं जिसके कारण महिला दर-दर की ठोकर खाने पर विवश है

 


 

बताते चलें उन्नाव जिले की रहने वाली किरण सिंह का विवाह पनकी निवासी योगेंद्र सिंह के साथ 8 वर्षों पूर्व हुआ था पीड़िता की माने तो तब से लेकर आज तक पीड़िता के पति व ससुराली जन मिलकर पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं जिससे परेशान होकर शनिवार को किरन ने थाना पंनकी में जाकर मामले की लिखित शिकायत की है महिला का कहना है कि शुक्रवार की शाम उसकी सास और पति ने मिलकर उसको किराए के कमरे में बंद कर दिया और उसके घर से जबरन जेवर,पैसे व अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे । जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा थाना पनकी में की गई है जिसके बाद पनकी थाना अध्यक्ष द्वारा जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही हैं ।


 

सूरज कश्यप के साथ कुलदीप सिंह




 


No comments