कई वर्षों से जर्जर हालत में चंडौत- बसरिया मार्ग
हमीरपुर : सरीला विकासखंड क्षेत्र के चंडौत से बसरिया जाने वाली लगभग 6 किलोमीटर की सड़क जोकि 10 वर्षों से खराब पड़ी हैं,सड़क के बीचोबीच कीचड़ होने से लोगों को उसके किनारे से चलना पड़ता हैं जिससे लोग फिसलकर चोटिल हो जाते। जर्जर सड़क चंडौत बस स्टैंड से मेला मैदान होते हुए बसरिया तक जाती हैं। बरसात के मौसम में एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों का आवागमन बहुत ही मुश्किल हो जाता है। सड़क में अधिक कीचड़ होने से वाहन फस जाते और बीते कुछ दिनों पहले इसी मार्ग में ईटो से भरी ट्राली पलट गई थी। वर्षों से खराब पड़ी सड़क में पैदल चलना भी दूभर हो गया है । इसी मार्ग से बच्चे स्कूलों के लिए निकलते है और कीचड़ में छप जाते है इस मार्ग के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहा है । हालांकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है। कई बार आधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का इसी सड़क से आवागमन होता रहा है। इसके बाद भी जिला व विकासखंड स्तर के जनप्रतिनिधि व आधिकारी इसके लिए पहल नहीं करते ।
(सूरज कश्यप के साथ कुलदीप सिंह चौहान)
No comments