Breaking News

युवक के आतंक से परेशान है गांव की महिला

 
 
(सूरज कश्यप)
 
कानपुर : थाना सचेंडी क्षेत्र के छीतेपुर गांव की महिलाएं गांव के ही एक युवक से काफी परेशान हो गई है गांव वालों का आरोप है कि गांव में रहने वाला एक युवक आए दिन किसी न किसी महिला के साथ छेड़छाड़ अश्लीलता करता रहता है अगर उसका विरोध महिला के परिजन करते हैं तो युवक द्वारा महिलाओं के परिजनों को बुरी तरह मारा-पीटा जाता है हालांकि युवक के परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है पर इन सबके बाद एक सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर जब युवक की मानसिक स्थिति खराब है तो उस युवक को घर में बंद कर या किसी अन्य सुरक्षित जगह क्यों नहीं रखा जाता जिससे वह युवक किसी को कोई हानि ना पहुंचा सके ।
 
बताते चलें थाना सचेंडी क्षेत्र के भीम सैन चौकी के छीतेपुर गांव का रहने वाला सर्वेश्वर यादव आए दिन गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता करता रहता है ! अगर महिलाओं के परिजन सर्वेश्वर का विरोध करते हैं तो सर्वेश्वर के द्वारा परिजनों को बुरी तरह पीट है ! जिसकी शिकायत कई बार गांव वालों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को की गई परंतु गांव वालों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की जाती ! जिसके नतीजे स्वरूप शनिवार सुबह छीतेपुर की रहने वाली दो महिला अपने खेत से लौट रही थी तभी अचानक सर्वेश्वर यादव ने एक महिला को पकड़ लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा ! जिसका महिला की सास ने विरोध किया तो सर्वेश्वर ने लाठी डंडे से महिला व महिला की सास दोनों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया ! सर्वेश्वर की मार से दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । किसी तरह अपनी जान बचाकर घर तक भाग कर आई महिला ने गांव वालों को बताया कि सर्वेश्वर ने उसकी सासू मां को बुरी तरह पीट पीट कर खेत में फेक दिया है । आनन-फानन में गांव वाले जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि एक वृद्ध महिला खेत में बेसुध पड़ी थी l घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को मेडिकल के लिए भेजा और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई । हालांकि स्थानीय पुलिस से घटना की जानकारी की गई तो पुलिस का कहना है कि यह उनका पारिवारिक मामला है ।

No comments