घटना के कुछ ही देर बाद पकड़ा गया अपराधी ने बताए अपने अन्य साथियों के नाम
(सूरज कश्यप )
कानपुर : नौबस्ता थाना क्षेत्र में अपराध अपने चरम पर है आए दिन क्षेत्र में कोई ना कोई घटनाएं देखने को मिलती रहती है । ऐसा ही एक ताजा मामला शनिवार की शाम को के ब्लॉक किदवई नगर में देखने को मिला । जहां 5,6 बदमाशों ने एक दूध डेयरी के गला को अपना निशाना बनाया और गला में रखे सारे रुपए बदमाशों ने सफाचट कर दिए ।
बताते चलें किदवई नगर के के ब्लॉक में बनी अजय दूध डेयरी में शनिवार की शाम करीब 8 बजे क्षेत्र के नामी ग्रामी राघव,माधव नाम के बदमाशों ने अपने कुछ साथियों के साथ अजय दूध डेरी पर अचानक धावा बोल दिया और दूध डेयरी में रखा सारा सामान इधर-उधर फेंका और दूध डेरी के गला में रखें सारे रुपए लूट के फरार हो गए । घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा जैसे ही पुलिस को दी गई तो पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में जुट गई । घटना के कुछ ही देर बाद नौबस्ता थाना क्षेत्र के उस्मानपुर चौकी की पुलिस ने अपना कमाल दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ के लिए चौकी ले आई । सूत्रों की माने तो पकड़े गए आरोपी ने चौकी में बैठकर घटना के बारे में पूरी जानकारी दी और घटना के दौरान शामिल हुए अपने अन्य साथियों के नाम व पता भी बताए हैं । हालांकि स्थानीय पुलिस से इस बारे में जानकारी की गई तो पुलिस का कहना है कि दोनों व्यापारी हैं और उनका आपसी कुछ पैसे का लेनदेन था जिसके कारण ऐसी घटना हुई है ।
No comments