कानपुर
(गुड्डू सिंह). गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में आज विधायक सुरेंद्र
मैथानी ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को सीटीआई नहर चौराहा से शास्त्री चौक
चौराहे तक राफाका गंदा नाला जो तीन सौ मीटर लम्बा तथा पचास मी०चौड़ा खुले
नाले का निरीक्षण किया । नाला खुला होने के कारण नाले से निकलने वाली
जहरीली गैस पूरे क्षेत्र को प्रदूषित करती है । विधायक ने नगर आयुक्त को
बताया कि नाले की जहरीली गैस के कारण क्षेत्र में रहने वाले करीब दस हजार
से भी ज्यादा लोग बिमारियों से ग्रसित हो जाते हैं यह तक अब लोगों ने अपने
अपने परिवार के लिए अपने घरों में ऑक्सीजन लगाने की मशीनें तक भी परमानेंट
खरीद ली है तो वहीं विधायक के द्वारा चार वर्षो से अधूरे पड़े पुल का भी
निरीक्षण किया । जिसमें नगर आयुक्त ने तात्या टोपे नगर पुल का निरीक्षण
कराया । तात्या टोपे नगर को बर्रा 8 से जोड़ने वाले पिछले 4 वर्षों से
लंबित निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी एवं इंडियन
ऑयल के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप वर्ता की गई । लगातार विधायक द्वारा
उक्त पुल के लिए प्रयास करने से अब पुल का थोड़ा पार्ट शेष रह गया है जिस
पर इंडियन आयल वालों के आपत्ति के कारण से उनकी गैस पाइपलाइन नीचे से जाने
के कारण से पुल का कार्य रोक दिया गया था । आज मौके के पर उक्त निरीक्षण के
उपरांत तय हुआ कि गैस पाइपलाइन जाने वाले स्थान पर,मिट्टी से भारी भराव
कराकर पानी के बहाव को दिशा दे दिया जाएगा। जिससे गैस पाइपलाइन पर उसका कोई
प्रभाव नहीं पड़ेगा और पुल भी पूर्ण हो सकेगा।
उक्त
निरीक्षण पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,पार्षद
विजय गौतम,नगर पार्षद दीपक सिंह एवं रवि गुप्ता तथा आईओसी के अधिकारी गण
दिवाकर श्रीवास्तव(मैनेजर ऑपरेशन-मेन गैस लाइन)एवं नगर निगम जोनल अधिकारी
आर के सिंह एवं नीरज गुप्ता,सुषमा सिंह,सुमित पावा,आदित्य शुक्ला,मनीष
अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
No comments