नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने को किया गया आयोजन
कानपुर
(गुड्डू सिंह). रविवार 14 फरवरी को बजरंग चौराहे पर स्थित दक्षिणेश्वर धाम
मंदिर में पहचान 2021 नाम से बच्चों के आर्टिस्टिक इवेंट के माध्यम से
निशुल्क क्राफ्ट कंपटीशन एवं पोस्टर मेकिंग स्लोगन कंपटीशन का आयोजन किया
गया ।
आपको
बताते चले इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गुलमोहर पब्लिक स्कूल
की प्रिंसिपल और पर्यावरण संरक्षण समिति की जनरल सेक्रेटरी अमिता तिवारी
उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका में ऑल इंडिया रिपोर्ट्स
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,उमेश शर्मा,प्रशांत त्रिपाठी भी
उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से 12वीं कक्षा तक के बच्चों
ने उत्साह के साथ भाग लेकर सुंदर एवं कलात्मक वस्तुएं बनाई व अपने द्वारा
चित्रकला का प्रदर्शन भी किया । प्रतियोगिता में जजों
के द्वारा विजेता बच्चों की घोषणा की गई । विजेता बच्चों को मेडल व
सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । तथा सभी को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें
कलरबॉक्स भी दिया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से नीलिमा शर्मा
और खुशबू मिश्रा (आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर)के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का
संचालन पंडित रमेश चंद शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया । इस
कार्यक्रम में प्रथम स्थान अन्वेशा मिश्रा,द्वितीय स्थान कृतिका अवस्थी और
तीसरे स्थान पर आरोही जायसवाल ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।
No comments