Breaking News

गाय के बच्चे कहें पुकार बन्‍द करो अब अत्याचार

 


कानपुर (सूरज कश्यप). जहां एक और देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गौ सेवा को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है और साथ ही साथ गौ सेवा के लिए तरह-तरह की योजनाएं निकाली जा रही है । तो वही कानपुर के पनकी गौशाला में आए दिन गाय व गाय के बछड़े की मौत हो रही है । हैरत की बात तो यह है कि गौ सेवा का दिखावा करने वाले जिले के आला अधिकारी मौन रहकर यह सारा तमाशा देख रहे हैं । इन अधिकारियों को ना तो गौ माता की पीड़ा दिखती है और ना ही उनकी भूख प्यास दिखाई देती है ।
 

बताते चलें पनकी में बने गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गाय और नंदी महाराज रखे गए हैं और उनकी देखरेख के लिए तकरीबन दो दर्जन कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार गाय माता व नंदी महाराज के लिए प्रतिदिन कुंटलो भूसा व चोकर सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है पर जमीनी हकीकत पर आए तो पनकी गौशाला में इसके विपरीत देखने को मिलता है जहां पर इन गायों को सूखा भूसा खाने को डाल दिया जाता है । पर जो करता तो यहां पर नामोनिशान तक नहीं रहता है । जिसे खाते समय ये गाय व बछड़े आपस में झगड़ते हैं और चोटिल भी हो जाते हैं और सही इलाज ना मिलने पर इनकी मौत भी हो जाती है । सरकार की ओर से इन सभी पशुओं के लिए पशु चिकित्सक की भी व्यवस्था की गई है पर पशु चिकित्सक का कार्य तो गौशाला में इतना अच्छा है कि आए दिन कोई ना कोई गाय अपना दम तोड़ देती है । लोगों का कहना है कि पशु चिकित्सक द्वारा ना ही गायों का ढंग से इलाज किया जाता है और ना ही आला अधिकारियों द्वारा इस गौशाला में गायों के लिए कोई भी उचित व्यवस्था की जाती है । 
 
 
पनकी गौशाला को देखकर कोई भी व्यक्ति यहां व्‍याप्‍त लापरवाही को देख सकते है । हैरत की बात तो यह है कि आए दिन गायों की मौत होने के बाद भी जिले के आला अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है और ना ही जिम्मेदारों के खिलाफ कोई भी कठोर कार्यवाही की जाती है । ताजा मामला रविवार को देखने को मिला, जहां रविवार की सुबह करीब दस बजे गौशाला के अंदर बने मैदान में मृत गाय के बछड़े को कुत्तों द्वारा नोचता देखा गया । जिसके बाद बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला में जमकर हंगामा किया गया और जिले के आला अधिकारियों से गौशाला में गौ सेवा के लिए उचित व्यवस्थाएं करने की मांग की गई और साथ ही साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ माता की यह दुर्दशा देखकर काफी दुख व्यक्त किया और कहा आला अधिकारी इन सभी घटनाओं को संज्ञान में लें और जो भी व्यक्ति अपने कार्य में ढिलाई देते हैं उन सभी दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें ।

No comments