Breaking News

पुलिस से है यारी, दबंगों ने पीड़ित के कुल्हाड़ी मारी



कानपुर (सूरज कश्यप). थाना किदवई नगर क्षेत्र में आजकल दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला जूही पीली कॉलोनी का है जहां पर दबंगों द्वारा एक हरा पेड़ काटा जा रहा था । जिसका विरोध एक व्यक्ति ने किया तो दबंगों ने कुल्हाड़ी से उस व्यक्ति पर वार कर दिया और उसे लहूलुहान कर बुरी तरह मारने पीटने लगे बीच बचाव करने परिजन जब आए तो दबंगों ने महिला समेत मासूम बच्ची को भी पीटना शुरू कर दिया । किसी तरह महिला व बच्ची जान बचाकर अपने घर में घुसी तो दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पीछे-पीछे जबरन घर में घुसकर पुनः महिला व बच्ची के साथ मारपीट करने लगे । 

 

 

पीड़ित की माने तो दबंग घर में घुसकर मारपीट करने के साथ-साथ उनकी नाबालिग पुत्री को जबरन खींच कर अपने साथ ले जाने लगे थे पर क्षेत्र लोगों के हस्तक्षेप के बाद बच्ची को छोड़ भाग गए । हैरत तो तब हुई जब घटना की सूचना पीड़ित द्वारा थाना किदवई नगर में की गई तो किदवई नगर पुलिस द्वारा पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले को टाला मटोली कर दिया गया । पीड़ित की सुनवाई ना होता देख पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दर पर गुहार लगाई है । अब देखना है कि दबंग के खिलाफ किदवई नगर पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है । पीड़ित का कहना है कि उसके घर के बाहर एक नीम का पेड़ लगा है जिसको बिना परमिशन के अब्दुल,रशीद,दानिश व रानू और किन्हीं दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ काट रहे थे । जिसको जूही पीली कॉलोनी के रहने वाले नासिर ने मना किया तो उन दबंगों ने नासिर के सर पर कुल्हाड़ी दे मारी नासिर का कहना है कि इन दबंगों की पुलिस से सांठगांठ है अधिकांश मामले में दबंग द्वारा स्थानीय थाने की दलाली की जाती है । जिससे खुश होकर स्थानी पुलिस इन दबंगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करती साथ ही साथ पीड़ित का कहना है कि अगर इस बार पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो पीड़ित नासिर अपनी पत्नी व एक बच्ची समेत अन्य उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएंगे ।

1 comment:

  1. When you split your hand in blackjack, what you do is flip your two cards face-up side-by-side, and should you're betting, place another wager of similar value to your original wager. The dealer will deal to the hand in your proper first—until you stand or bust—and then the 퍼스트카지노 dealer will play to your different hand. Today, online blackjack tournaments are becoming popular. And this gives a boost to online multiplayer blackjack, in flip.

    ReplyDelete