सपा जिला सचिव कानपुर ग्रामीण ने आयोजित किया मुक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कानपुर (सूरज कश्यप). समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिला सचिव शुभम यादव ने क्षेत्रीय जनता हेतु निशुल्क दंत एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया । जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया|
कार्यक्रम
के आयोजक सपा कानपुर ग्रामीण के जिला सचिव शुभम यादव ने बताया कि उनके
सौजन्य से क्षेत्रीय जनता हेतु एक विशाल एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय जनता हेतु निशुल्क
परामर्श,रजिस्ट्रेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं क्षेत्रीय जनता
को लाभान्वित किया गया | स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बच्चे छात्र नौजवान
महिलाएं एवं वृद्ध सभी लोगों ने बड़ी मात्रा में हिस्सा लिया और साथ ही साथ
इस जांच शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित
की गई | इस पर क्षेत्रीय जनता ने कार्यक्रम के संयोजक समाजवादी पार्टी
कानपुर ग्रामीण के जिला सचिव शुभम यादव का आभार व्यक्त किया |
शुभम
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एकमात्र समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी
है जो प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए कार्य करती है । सपा के
शासनकाल में ही लोगों को मुक्त पढ़ाई मुफ्त दवाई एवं मुफ्त सिंचाई की
सुविधा दी जाती रही थी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही एकमात्र ऐसे
लोग हैं जो निरंतर जनता के हितों के लिए संघर्षशील रहते हैं |
The Shri Maha Ganapathi - Vaidhi Ganapathi - Videoodl
ReplyDeleteGanapathi is an ancient and central Hindu God of wisdom, prosperity, knowledge and success. youtube to mp3 convertor It is believed that he is the remover of obstacles and