Breaking News

ट्रकों से सरिया चुराकर बेचने वाले तीन चोर गिरफ्तार

 


कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में खड़े ट्रकों से सरिया चुराकर बेचने वाले तीन लोगों को पनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

बताते चले थाना पनकी क्षेत्र में आए दिन सरिया चोरी की सूचना मिलने के बाद पनकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमे तीन सरिया चोरों को पकड़ लिया गया और उनके पास से 40 कुंटल सरिया बरामद की गई । जिनकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है । वांछित अपराधियों की तलाश के लिए पनकी पुलिस पनकी पड़ाव के पास खड़ी थी कि तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कालपी रोड स्थित सिंह पेट्रोल पंप के पीछे छापा मारकर पनकी पड़ाव के रहने वाले नीरज दीक्षित, सुंदर नगर पनकी के रहने वाले अश्वनी वर्मा और औरंगपुर गहदेवा ककवन के रहने वाले रमेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से ट्रकों से चुराई गई करीब 40 कुंटल सरिया बरामद  हुई है । जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति शातिर किस्म के चोर हैं जो रेलवे की सरिया से भरे ट्रकों से सरिया चुराकर दूसरे लोगों को बेचने का काम करते थे। घटना के समय भी तीनों जब चोरी की सरिया लेकर कहीं बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,अमित कुमार तिवारी चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया, उ0 नि0 अनिल कुमार तोमर चौकी प्रभारी पनकी मंदिर, हेड कांस्टेबल राम मोहन, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल थे।

No comments