Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ी

 


कानपुर (सूरज कश्यप). अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन होने से उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल बन गया ।
 
बताते चलें बीती फरवरी 2021 में पुष्कर (राजस्थान)में संपन्न हुई राष्ट्रीय बॉक्स लगड़ी लीग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मोहित कनौजिया एवं ललित सिंह के अच्छे प्रदर्शन के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के दोनों खिलाड़ियों का चयन हुआ । जिससे कानपुर के सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल बना हुआ है और साथ ही सभी खिलाड़ियों ने 11 मार्च से 13 मार्च 2021 को रंगशाला स्टेडियम पोखर (नेपाल)में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए कानपुर से खिलाड़ियों की जीत की दुआ की । साथ ही खिलाड़ियों के चयन होने पर एसोसिएशन के महासचिव सूर्यभान पांडे एवं अरविंद कुमार सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

No comments