नहर में तैरता मिला युवक का शव
कानपुर
(सूरज कश्यप). थाना पनकी क्षेत्र की अर्मापुर नहर में युवक की लाश को
देखकर लोगों में हड़कंप सा मच गया । युवक को नहर में तैरता देख राहगीरों
में से किसी एक ने नहर में कूदकर युवक के शव को बाहर निकाल लिया ।
बताते
चलें थाना पनकी क्षेत्र की अर्मापुर नहर में एक युवक की लाश को तैरता देख
राहगीरों में किसी एक ने नहर में छलांग लगाई और उस बहती लाश को किनारे पर
लाकर रख दिया और जब देखा कि वह युवक मरा हुआ था तो घटना की जानकारी
राहगीरों में से किसी ने डायल 112 पर सूचना दी । तो मौके पर अर्मापुर के
साथ पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करने लगी । हालांकि बाद
में पनकी पुलिस ने युवक के शव को सीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । खबर
लिखे जाने तक युवक की कोई पहचान नहीं हो सकती है । पुलिस का कहना है कि
मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्दी मृतक की पहचान कर
परिजनों को सूचना दी जाएगी ।
No comments